SVG Charity :- Distributed Free Notebooks – Dahod, Gujarat | Sep 2021
गांव काली, जुहा प्राथमिक शाला, खरोड़ प्राथमिक शाला,स्व. गंगाबेन बारिया आदिवासी माध्यमिक शाला – खरोड़, सातकुंडा प्राथमिक शाला, गाँव अभलोड इति जगह पे वर्तमान वड़ताल गादीपति आचार्य श्री प.पू.ध.धू श्री १००८ आचार्य श्री अजेन्द्रप्रसादजी महाराजश्री के आज्ञा-आशीर्वाद से एवं प.पु १०८ भावि आचार्य नृजेंद्रप्रसादजी महाराजश्री के मार्गदर्शन के अनुसार श्री स्वामिनारायण मुख्य मंदिर वृतालय विहारम – Godhra और LNDYM – Godhra के युवाओ द्वारा छात्रों को ‘Free Notebooks’ का निःशुल्क वितरण किया गया ।