SVG Charity :- Distributed Free Notebooks – Godhra, Gujarat | Sep 2021

1) स्थल: मैत्रिया गुरुकुलम | तालुका : गोधरा | जिल्ला : गोधरा


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शाखा और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्थापित विद्याभारती द्वारा संचालित बेटियों के लिए आवासीय विद्यालय मैत्रिया गुरुकुलम गोधरा में वर्तमान वड़ताल गादीपति श्री प.पू.ध.धू श्री १००८ आचार्य श्री अजेन्द्रप्रसादजी महाराजश्री के आज्ञा-आशीर्वाद से एवं प.पु १०८ भावि आचार्य नृगेंद्रप्रसादजी महाराजश्री के मार्गदर्शन अनुसार श्री स्वामिनारायण वड़ताल गादी ट्रस्ट SVG द्वारा चल रहे विद्यादान अभियान के अंतर्गत छात्रों को ‘Free Notebooks‘ का निःशुल्क वितरण किया गया । जिस में श्री लक्ष्मीनारायण देव युवक मंडल – गोधरा के युवाओ एवं संगठन के अध्यक्ष एवं जिला शासकीय अधिवक्ता श्री राकेशभाई ठाकोर उपस्थित रहे।

 

2) स्थल: खण्डिया गाँव | तालुका : शहेरा | जिल्ला : पंचमहाल


𝐒𝐕𝐆 द्वारा विद्यादान अभियान के तहत LDNYM – गोधरा के नवयुवानो द्वारा छात्रों को ‘Free Notebooks’ का निःशुल्क वितरण किया गया ।

श्रेष्ठानि कन्यागोभूमिविद्या दानानि सर्वदा ॥
सब दानों में कन्यादान, गोदान, भूमिदान, और विद्यादान सर्वश्रेष्ठ है ॥

अगर किसी गरीब को आप पैसो का दान देते है तो वो दो या तीन दिन चलेगा, अगर वस्त्र का दान देते है तो वह जब तक जीर्ण ना हो तब तक चलेगा पर आप उसे विधा का दान या ऐसे पदार्थो का दान करते है जिससे वो विद्या प्राप्त कर सके तो वह आपका दिया हुवा दान चिरकाल तक चलेगा और उनसे ना की वह विद्यार्थी का विकास होगा बल्कि उनसे कई सारे लोगो का विकास होगा और इसी पुण्य का लाभ हमें भी चिरकाल तक मिलता रहेगा।