SVG Charity : Distributed Free Notebooks – Mumbai, Maharashtra | 14 Feb 2022
संयोजक : श्री स्वामिनारायण गादी ट्रस्ट – वडताल (𝐒𝐕𝐆)
तारीख १४-०२-२०२२, सोमवार के दिन परमहंस गणेशजी पंडित विद्याभवन, छत्रीपति शिक्षण मंडल कल्याण संचालित, माध्यमिक विद्यालय तालसरी – बृहद मुंबई पराविस्तार के युवाओ द्वारा वर्तमान वड़ताल गादीपति श्री प.पू.ध.धू श्री १००८ आचार्य श्री अजेन्द्रप्रसादजी महाराजश्री के आज्ञा-आशीर्वाद से एवं प.पु १०८ भावि आचार्य श्री नृगेंद्रप्रसादजी महाराजश्री के मार्गदर्शन अनुसार श्री स्वामिनारायण वड़ताल गादी ट्रस्ट 𝐒𝐕𝐆 द्वारा चल रहे विद्यादान अभियान के अंतर्गत छात्रों को ‘Free Notebooks‘ का निःशुल्क वितरण किया गया ।